अक्षय कुमार से आरव ने सीखे कुकिंग के गुर, मम्मी ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर लिख डाली ये बात
पूजा राजपूत - बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार(Akshay Kumar) मल्टी टैलेंटेड(multi talented) है यह बात किसी से छिपी नहीं हैं। कैमरे के सामने दुश्मनों को धूल चटाने वाले अक्षय रसोईघर में भी अपनी कलाकारी अच्छे से दिखाते हैं। एक्टिंग के क्षेत्र में आने से पहले वह बैंकॉक में शेफ(Chef) की जॉब किया करते थे। सभी को बता है अक्षय बेहतरीन कुक(Cook) हैं, वो अपनी पत्नी ट्विकंल खन्ना(Twinkle Khanna) से भी ज्यादा अच्छा खाना बना लेते हैं। अब ट्विंकल खन्ना ने एक ऐसी तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है जिसे देख आप भी कह उठेंगे कि अक्षय का बेटा आरव(Aarav)बिल्कुल अपने पापा पर गया है, और कुकिंग(Cooking) के मामले में अपने पापा के ही नक्शेकदम पर चल रहा है।
दरअसल इतवार के दिन ट्विंक्ल खन्ना ने खाना बनाने से भी छुट्टी ले ली थी। जिसके बाद आरव ने अपनी मम्मा के लिए एक शानदार केक बेक किया था। उस केक की तारीफ के कसीदे ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर कसे हैं।
Today as I am prepping for a cook-off with a recipe from our What’s In Your Dabba cookbook, I wish I could send my son to do my bit instead. Our divergent skill sets are clearly depicted in this picture. He baked the cake and I made the coffee:) https://t.co/CDJhvtilNe pic.twitter.com/CS8hnaBB0h
आरव के बनाए हुए केक और अपनी बनाई हुई कॉफी की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा 'आज मैं व्हाट्स इन योर डब्बा कुक बुक के साथ कुक ऑफ की तैयारी कर रही थी। काश में अपनी जगह अपने बेटे को इसपर भेज सकती। हमारे विभिन्न गुण इस तस्वीर में साफ दिख रहे हैं। उसने केक बेक किया और मैने कॉफी बनाई है।'
तस्वीर को देख आरव के कुकिंग स्किल्स की तारीफ खुद-ब-खुद निकल जाती है। यह केक देखने में जितना परफेक्ट लग रहा है उतना ही मज़ेदार भी।
When I had a bun in the oven, I did not know I was going to push out a future baker. I produced him and seventeen years later he produced this Chocolate brownie cake with cherry compote. #ProudMomMoment pic.twitter.com/67gzE8PbU1
आरव अक्सर रसोई में अपने कुकिंग औऱ बेकिंग टैलेंट का जौहर दिखाते रहते हैं। और हर बार ट्विंकल सोशव मीडिया पर तस्वीर शेयर कर अपने बेटे की तारीफ भी करती हैं।
वैसे आरव खाना बनाने में कितने परफेक्ट हैं इसकी तारीफ उनके पापा अक्षय कुमार भी कई बार कर चुके हैं। अक्षय खुद बता चुके हैं कि उनके घर में आरव बेस्ट कुक हैं। दूसरे नंबर पर वह आते हैं। जबकि अपनी पत्नी की तरफ इशारा करते हुए अक्षय ने बताया था कि ट्विंकल को सिर्फ कहानियां बनाना आता है।
आरव के इस टैलेंट को देखकर कहना ही पड़ेगा जैसा बाप वैसे बेटा।
Related Story