घायल ऑटो ड्राइवर की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, कह डाली ये बातRelated Story

घायल ऑटो ड्राइवर की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, कह डाली ये बात

पूजा राजपूत - कोरोना काल में मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। महीनों पहले लोगों को उनके घर पहुंचाने का सिलसिला अब जरूरतमदों की मदद और मरीजों के इलाज तक पहुंच चुका है। एक बार फिर सोनू सूद की ना सिर्फ दरियादिली ने बल्कि उनके जवाब ने भी लोगों का दिल जीत लिया।
अब सोनू सूद ने एक्सीडेंट(Accident) में घायल हुए एक ऑटो ड्रावर(Auto Driver) की की तरफ अपनी मदद के हाथ बढ़ाए हैं, जिसका हाथ इन्फेक्शन के चलते कटे जाने की आशंका जताई जा रही थी।
दरअसल, हाल ही में कुनाल सिंह राजपूत नाम के एक यूजर ने सोनू सूद की सहयोगी नीती गोयल को टैग करते हुए अपने पड़ोसी के लिए मदद की अपील की थी। उस शख्स ने अपने पड़ोसी के साथ हुए हादसे का ज़िक्र करते हुए बताया था कि 'एक्सीडेंट में मेरे पड़ोसी जो कि ऑटो ड्राइवर है उनका हाथ घायल हो गया था, सही इलाज ना होने के कारण 6 मीहने बाद भी हाथ ठीक नहीं हुआ है। घाव बढ़ रहा है, आप उनका हाथ कटने से बचा लो।'
कुनाल द्वारा की गई मदद की इस अपील पर नीती गोयल ने रिप्लाई करते हुए कहा था, कि 'हमारी टीम कल सुबह तक उन तक पहुंच जाएगी, वह ठीक हो जाएंगे।'

@SonuSood @NeetiGoel2 Didi Abhi tk koi call nhi aaya hai plz Didi unko immediately treatment ki jaroorat hai nhi to infection ke karan unka haath kat jayega plz bchha lo Auto chalate hain ghar m ek hi kamane wala hai bachhe bhi chote hai pic.twitter.com/cElUasRZT2

लेकिन नीती की टीम की तरफ से अगले दिन की फोन नहीं आया तो उस यूज़र के सब्र का बांध टूट गया, जिसके बाद उसने एक और ट्वीट किया। इस बारे अपने ट्वीट में उसने सोनू सूद को भी टैग किया है और लिखा 'अभी तक कोई कॉल नहीं आया है। उन्हें तुरंत इलाज की सख्त ज़रूरत है नहीं तो इंफेक्शन के कारण उनका हाथ कट जाएगा। प्लीज़ बचा लो, बहुत गरीब हैं, छोटे बच्चे हैं। परिवार में एक ही कमाने वाला है।'

हाथ कैसे कटने देंगे भाई ?आपकी सर्जरी 12th Oct को फ़िक्स है। अपनी ऑटो में घुमा देना कभी। ❣️ https://t.co/JlgNfV8gjT

इस ट्वीट पर सोनू का रिप्लाई आया और उन्होने उस ऑटो ड्राइवर की सर्जरी की ना सिर्फ तारीख बताई बल्कि ऐसी बात लिख डाली जिसे पढ़कर हर कोई एक बार फिर उनकी वाह-वाही कर रहा है।
सोनू ने लिखा 'हाथ कैसे कटने देंगे भाई? आपकी सर्जीरी 12th Oct को फिक्स है। अपनी ऑटो में घुमा देना कभी।'
आपको बता दें कि सोनू सूद की इसी इंसानियत को देखते हुए उन्हें हाल ही में यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम(UNDP) की तरफ से मानवीयता के आधार पर सम्मानित किया गया है। सोनू सूद बॉलीवुड जगत के इकलौते ऐसे मेल एक्टर हैं जिनको ये अवार्ड मिला है। सोनू सूद से पहले इस सम्मान को पाने वाले सितारों की लिस्ट में एंजलीना जोली, डेविड बेकम, लियोनार्डो डिकैप्रियो, एम्मा वाटसन शामिल हैं। ये एक बेहद सम्मानित पुरस्कार है जिससे सोनू सूद को नवाजा गया है।

Related Story

अन्य समाचार