शेखपुरा। प्रशासनिक व्यवस्था से आजिज ग्रामीणों ने रविवार को बीच सड़क पर ही टेंट गाड़ दिया। ग्रामीणों के इस कदम से शेखपुरा को राजगीर तथा नवादा से जोड़ने वाली शेखपुरा-शाहपुरमार्ग पर घंटों आवागमन बाधित रहा। बाद में अरियरी अंचल के सीओ तथा अरियरी थाने की पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करके सड़क जाम समाप्त कराया। बताया गया अरियरी प्रखंड की सनैया पंचायत के सहनौरा गांव के लोगों ने यह आंदोलन किया।
सहनौरा गांव के लोग बिजली तथा पानी की समस्या को लेकर तीन माह से परेशान हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए ग्रामीणों ने बीडीओ-सीओ से लेकर डीएम तक से कई बार शिकायत की। मगर किसी ने इस ध्यान नहीं दिया। गांव के रामेश्वर प्रसाद ने बताया सभी रास्ते बंद हो जाने के बाद रविवार को ग्रामीण स्वत: सड़क पर उतर आये। इस सड़क जाम में गांव के महिला-पुरुष के साथ युवा-किशोर भी हिस्सा लिया। सड़क पर टेंट गाड़ कर ग्रामीण धरना दिया तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बताया नल-जल योजना से किसी को एक बूंद भी पानी नहीं मिल रहा है। गांव में बिजली सप्लाई की दशा भी बदतर है। घंटों आवागमन बाधित रहने के बाद ग्रामीणों ने एक सप्ताह के भीतर बिजली-पानी की सप्लाई दुरुस्त करने के आश्वासन पर अपना आंदोलन समाप्त किया।
बरहगैन नहर की उड़ाही व चीनी मिल चालू करने की आस में पथरा गई हैं बुजुर्गों की आंखें यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस