जुलाई 2021 तक 25 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन मुहैया कराएगी सरकार : डॉ. हर्षवर्धन

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस की वैक्‍सीन भारत को कब तक मिलेगी? उसे किन लोगों को पहले दिया जाएगा? टीकाकरण की व्‍यवस्‍था कैसी होगी? इन सब सवालों के जवाब केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने संडे संवाद कार्यक्रम के दौरान बताया, 'सरकार जुलाई 2021 तक देश में 25 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुहैया कराएगी'। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है कि वे कोरोना वैक्सीन के तैयार होने के बाद उसको समान वितरण करे। साथ ही उन्होंने कहा, 'कोरोना वैक्सीन के सभी पहलुओं में एक उच्च-स्तरीय विशेषज्ञ निकाय है'।

अन्य समाचार