परता गांव से नाबालिग बच्ची का अपहरण

औरंगाबाद। अंबा थाना के परता गांव से एक नाबालिग बच्ची का अपहरण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बालिका की मां अमृता देवी ने थाने में दिए गए आवेदन में बताया है कि गांव के रघुनाथ मेहता के पुत्र कुंदन कुमार, इंद्रदेव मेहता के पुत्र अखिलेश मेहता, राजकुमार मेहता के पुत्र अमन मेहता, भीम मेहता के पुत्र गोलू कुमार एवं सुंदर मेहता के पुत्र नरीन रात के समय घर में जबरन घुस आए। कारण पूछा तो लोगों ने हाथ में लिए पिस्टल दिखाते हुए कहा चुप रहो नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। आवेदन में कहा गया है कि उनकी 15 वर्षीया बेटी को वे लोग घर से उठाकर गाड़ी पर बिठाकर कहीं ले गए। जब रोने चिल्लाने लगे तो आसपास के लोग इकट्ठे हुए एवं थाने को घटना की सूचना दी गई। बताया है कि थानाध्यक्ष ने सुबह में आवेदन देने की बात कही। उक्त महिला ने बताया है कि अपहरण के बाद उसकी बेटी के नंबर से उसके मोबाइल पर फोन आया। बेटी सिर्फ माई शब्द कह कर रोने लगी एवं फोन कट गया। महिला ने गांव की राजनीति में उक्त घृणित कार्य को करने के आरोप आरोपितों पर लगाया है। कहा है कि गांव के कुछ लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं। यह बात जांच के बाद प्रकाश में आएगा। पीड़िता की मां ने थानाध्यक्ष से उक्त मामले में आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

छापेमारी में 140 लीटर स्प्रिट जब्त, धंधेबाज दंपती गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार