समस्तीपुर। मौसम का मिजाज शनिवार को बदल गया। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, सुबह में जहां मौसम थोड़ी देर तक सुहाना रहा, वहीं दस बजे दिन के बाद से उमस बढ़ गई। इस कारण लोग बेहाल दिखाई दिए। हालांकि शाम होते-होते तापमान में गिरावट भी आ गई। वैसे शुक्रवार रात से ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया था। कहीं-कहीं हल्की बूंदें भी पड़ी, लेकिन तेज बारिश की खबर कहीं से भी नहीं मिली। दरअसल मौसम विभाग ने हल्की बूंदाबांदी और आसमान में बादल छाने की सूचना पूर्व में ही दे दी थी। आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, महिला झुलसी विद्यापतिनगर,संस : दोपहर बाद से ही रह-रहकर बादलों की तेज गर्जन सुनाई दे रही थी। मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान बादलों से घिर आए। और दिन में अंधेरा छा गया। झमाझम बारिश होने से मौसम बदला-बदला सा नजर आने लगा। पहले से ही बेहाल सब्जी उत्पादकों सहित पशुपालकों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई वहीं एक महिला झुलस गई। शेरपुर गांव निवासी स्व. एतवारी राय के पुत्र भोला राय (65) की मौत शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने की वजह से मौके पर ही हो गई। जबकि एक महिला स्व.बुधो राय की पत्नी आभा देवी बुरी तरह से झुलस गई। जिनका उपचार जारी है। बताया जाता है कि शेरपुर गांव के वार्ड संख्या पांच निवासी भोला राय शनिवार की दोपहर अपने खेत से पशुचारा लेकर घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में उनके शरीर पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। लगातार हो रही बेमौसम बारिश से जहां किसान परेशान हैं। वहीं तेज बारिश ने क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को चरमरा दिया है। आंधी के कारण घंटों बिजली आपूर्ति व्यवस्था बाधित रही।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस