शेखपुरा। जिले में भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने संदिग्ध व दागी चरित्र के लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले के दोनों विधानसभा शेखपुरा तथा बरबीघा में 28 अक्टूबर को मतदान होना है। इसको लेकर जिला प्रशासन दबंग तथा दागी चरित्र के लोगों की नकेल पहले से ही कसनी शुरू कर दिया है। इसको लेकर चिह्नित लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम निशांत ने बताया जिले के सभी थानों को ऐसे लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने का प्रस्ताव भेजने को कहा गया है।
इसमें धारा 107 के तहत कार्रवाई की जा रही है। जिले में अब तक 3296 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है। इसमें से 1764 लोगों को बांड डाउन कराया गया है। अभी विभिन्न थानों से रोज ऐसे लोगों के खिलाफ थानों से प्रस्ताव आ रहे हैं। जिले में सबसे अधिक बरबीघा थाने के 828 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई हुई है। दूसरे नंबर पर शेखपुरा थाना है। यहां 372 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इसके अलावे सिरारी थाना से 255,हथियावां से 42,कोसुंभा से 120,मेहूस से 198,कोरमा से 17,चेवाड़ा से 256,करंडे से 92,अरियरी से 77,माहुली से 248,कसार से 344,केवटी से 88,मिशन ओपी से 92,जयरामपुर से 174 तथा शेखोपुरसराय से 63 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई हुई है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस