ड्रग्स मामले पर अक्षय ने तोड़ी चुप्पी, बोले- द‍िल पर हाथ रख के कैसे झूठ बोल दूं

बाॅलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से फैंस उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे हैं। लोगों में सुशांत की मौत का गुस्सा इस तरह हावी हो चुका है कि उन्होंने बाॅलीवुड की कई फिल्मों का बाॅयकाट तक कर दिया है। ऐसे में बाॅलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने इन सभी मामलों पर पहली बार रिएक्शन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर ड्रग्स मामले को लेकर बात की है।

फिल्‍मों के जर‍िए देश के कल्‍चर को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया- अक्षय
अक्षय वीडियो में कहते हैं, 'आज बड़े भारी मन से आपसे बात कर रहा हूं। प‍िछले कुछ हफ्तों में बहुत सारी बातें आई मन में कहने के लिए लेकिन हर तरफ इतनी नेगेटिव‍िटी है क‍ि समझ नहीं आता क‍ि क्‍या बोलूं, किससे बोलूं और कितना बोलूं। स्‍टार्स भले ही हम कहलाते हैं लेकिन बॉलीवुड को आप ने अपने प्‍यार से बनाया है। हम स‍िर्फ एक इंडस्‍ट्री नहीं है, हमने फिल्‍मों के जर‍िए हमारे देश के कल्‍चर, हमारी वेल्‍यूज को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया है। जब-जब हमारे देश की जनता के सेंटिमेंट्स की बात आई है, जो भी हो जैसा भी हो आप महसूस कर रहे थे, इतने सालों से फिल्मों में उसे ही द‍िखाने की कोशिश की है। चाहे वो एंग्री यंग मैन वाला आक्रोश हो या फ‍िर करप्‍शन हो, गरीबी हो, बेरोजगारी हो, हर व‍िषय को स‍िनेमा ने अपने तरीके से द‍िखाने की कोशिश की है। ऐसे में अगर आज आप में गुस्‍सा है तो वो गुस्‍सा भी हमारे सर माथे।'
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 3, 2020 ड्रग्‍स मामले पर बोले अक्षय अक्षय आगे कहते हैं, 'सुशांत की मौत के बाद से ऐसे कई मामले समाने आए हैं, जिन्‍होंने हमें भी इतना ही दर्द द‍िया है, जितना आप सबको और इन मुद्दों ने हमें हमारे खुद के ग‍िरेबान में झांकने के लिए मजबूर क‍िया है। हमारी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की ऐसी बहुत सी खामियों को देखने को मजबूर किया है जिस पर ध्‍यान जाना जरूरी है। जैसे नारकोट‍िक्‍स या ड्रग्‍स के बारे में आजकल बात हो रही है। मैं आज द‍िल पर हाथ रख के कैसे आपसे झूठ बोल दूं कि ये प्रॉब्‍लम एग्जिस्‍ट नहीं करती है। बिल्कुल करती है, वैसे ही जैसे हर इंडस्‍ट्री पर हर प्रोफेशन में होती होगी, पर हर प्रोफेशन का हर इंसान उस प्राॅब्लम में शामिल हो ऐसा नहीं हो सकता।' फिल्‍म इंडस्‍ट्री का हर जांच एजेंस‍ियों की मदद करेगा- अक्षय अक्षय सहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, 'ड्रग्‍स एक कानूनी मुद्दा है और मुझे पूरा व‍िश्‍वास है क‍ि हमारी जांच एजेंस‍ियां और कोर्ट जो भी जांच, जो भी एक्शन ले रही है वो ब‍िलकुल सही होगा और मैं ये भी जानता हूं कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री का हर इंसान उनकी पूरी मदद करेगा। पर प्‍लीज हाथ जोड़कर कहता हूं, ऐसा तो मत करो न क‍ि पूरी की पूरी इंडस्‍ट्री को एक ही बदनाम दुनिया जैसी नजरों के साथ देखने लगो। ये सही नहीं है, ये तो गलत है न।' मीडिया से अक्षय ने की रिक्वेस्ट अक्षय कहते हैं, 'मुझे हमेशा से मीडिया की ताकत में बहुत विश्वास रहा है। हमारा मीडिया अगर सही मुद्दे सही वक्त पर ना उठाए तो शायद बहुत से लोगों को ना आवाज मिलेगा और ना इंसाफ। मैं मीडिया से दिल से रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि वो आपना काम और अपनी आवाज उठाना जारी रखे। लेकिन थोड़ा सेंसिटिवली क्योंकि एक नेगेटिव खबर किसी इंसान की सालों की बनाई पहचान और बरसों की कड़ी मेहनत को बर्बाद करके रख देगा।' function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: PunjabKesari
ड्रग्‍स मामले पर बोले अक्षय
अक्षय आगे कहते हैं, 'सुशांत की मौत के बाद से ऐसे कई मामले समाने आए हैं, जिन्‍होंने हमें भी इतना ही दर्द द‍िया है, जितना आप सबको और इन मुद्दों ने हमें हमारे खुद के ग‍िरेबान में झांकने के लिए मजबूर क‍िया है। हमारी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की ऐसी बहुत सी खामियों को देखने को मजबूर किया है जिस पर ध्‍यान जाना जरूरी है। जैसे नारकोट‍िक्‍स या ड्रग्‍स के बारे में आजकल बात हो रही है। मैं आज द‍िल पर हाथ रख के कैसे आपसे झूठ बोल दूं कि ये प्रॉब्‍लम एग्जिस्‍ट नहीं करती है। बिल्कुल करती है, वैसे ही जैसे हर इंडस्‍ट्री पर हर प्रोफेशन में होती होगी, पर हर प्रोफेशन का हर इंसान उस प्राॅब्लम में शामिल हो ऐसा नहीं हो सकता।'

फिल्‍म इंडस्‍ट्री का हर जांच एजेंस‍ियों की मदद करेगा- अक्षय
अक्षय सहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, 'ड्रग्‍स एक कानूनी मुद्दा है और मुझे पूरा व‍िश्‍वास है क‍ि हमारी जांच एजेंस‍ियां और कोर्ट जो भी जांच, जो भी एक्शन ले रही है वो ब‍िलकुल सही होगा और मैं ये भी जानता हूं कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री का हर इंसान उनकी पूरी मदद करेगा। पर प्‍लीज हाथ जोड़कर कहता हूं, ऐसा तो मत करो न क‍ि पूरी की पूरी इंडस्‍ट्री को एक ही बदनाम दुनिया जैसी नजरों के साथ देखने लगो। ये सही नहीं है, ये तो गलत है न।'

मीडिया से अक्षय ने की रिक्वेस्ट
अक्षय कहते हैं, 'मुझे हमेशा से मीडिया की ताकत में बहुत विश्वास रहा है। हमारा मीडिया अगर सही मुद्दे सही वक्त पर ना उठाए तो शायद बहुत से लोगों को ना आवाज मिलेगा और ना इंसाफ। मैं मीडिया से दिल से रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि वो आपना काम और अपनी आवाज उठाना जारी रखे। लेकिन थोड़ा सेंसिटिवली क्योंकि एक नेगेटिव खबर किसी इंसान की सालों की बनाई पहचान और बरसों की कड़ी मेहनत को बर्बाद करके रख देगा।'

अन्य समाचार