शादी में खूबसूरत नज़र आने के लिए ज्यादातर ब्राइड्स महीने भर पहले ही पॉर्लर से कोई महंगा पैकेज या ट्रीटमेंट शुरू कर देती हैं। जो बेशक आपको काफी हद तक खूबसूरत बनाने का काम तो करते हैं लेकिन ये लॉन्ग लॉस्टिंग नहीं होते। तो खूबसूरती को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए सही स्किन केयर बहुत ही जरूरी है।
ज़्यादातर दुल्हनें शादी से पहले प्री-ब्राइडल स्किनकेयर रूटीन फॉलो करती हैं जिसे ब्यूटी पार्लर के कई ट्रीटमेंट शामिल होते हैं. लेकिन इस बात का ख्याल रखिये कि शादी से एक दिन पहले या शादी के दिन आप कोई ट्रीटमेंट या फेशियल ना लें. कई बार ट्रीटमेंट रियेक्ट भी कर जाता है. ऐसे में ऐन वक्त पर ऐसा करने से बचना चाहिए. वैक्सिंग या थ्रेडिंग भी पहले ही करा लेनी चाहिए ताकि दानों या स्किन में लालिमा की समस्या न हो. स्किन को हाइड्रेट करें:कोई भी मेकअप करने से पहले, यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट करना जरूरी है. ऐसा करने से मेकअप आसानी से सेट हो जाता है. आप सीवीड जेल से भी चेहरे और गर्दन को हाइड्रेट कर सकती हैं. मेकअप रखें सिंपल: हर दुल्हन का मेकअप करते समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि मेकअप ज्यादा हेवी न लगे. ये दिन आपके लिए बेहद ख़ास होता है. ऐसे में आपका लुक एकदम फ्रेश और ग्लोइंग लगना चाहिए.