जाने कैसे, हरा धनिया है असरदार

हरा धनिया एक ऐसा मसाला है जो खुशबूदार तोह है ही साथ ही सौंदर्य बढ़ाने वाला भी है। हरे धनिये को विश्व भर में लोग न जाने कितने सालो से अपनी रसोई में खाने के यूज़ में ले रहे है , सूखे बीज व हरी पत्तियां काम में ली जाती है जो की हमरे खाने को लजीज बना देती है और टेस्ट बढ़ा देती है। हरे धनिए को चटनी के प्रयोग में लाया जाता है। धनिया में 2.9 प्रतिशत कैल्शियम, 8 प्रतिशत फाइबर और अन्‍य गुणकारी तत्व पाए जाते हैं।

*यह वजन कंट्रोल में काफी यूजफुल है, इसके अलावा इसके कई ऐसे फायदे है ,जिनसे आप अनजान होंगे। *धनिए का रस बालों में लगाने से गंजे हिस्से पर उगना शुरू हो जाता है यह गंजेपन की समस्या को दूर करता है। *प्यास खाने के बाद मुंह की दुर्गंध समाप्त करने के लिए हरा धनिया चबाए। *इस पानी से आंखें धोने से दुखती आंखें ठीक हो जाती है। *नशा उतारने के लिए हरे धनिए का रस लाभप्रद है। **जिन्हे काम नींद आती हो उनके लिए हरा धनिया पीसकर उसमें शक्कर मिलाकर पीने से नींद अच्छी आती है। *धनिया उबालकर उसमें मिश्री मिलाकर पीने से गर्भवती महिला को उल्टियां आनी बंद हो जाती है।
ं-इन उपायों से, डैंड्रफ की समस्या को करे जड़ से दूर

अन्य समाचार