हो सकती है आपको ये प्रोब्लेम्स, अगर आप भी बाइक चलाने का रखते है शौक

काम की मज़बूरी हो या आप हो रफ़्तार के शौक़ीन , बाइक इस्तेमाल करने पर आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। किसी के लिए शौक है किसी की जरुरत , बाइक चालक ही जानते है उन्हें कितनी मुसीबतो का सामना करना पड़ता है कभी प्रदुषण , कभी ट्रैफिक , कभी क्या। आये जानते है ऐसी ही कुछ और प्रोब्लेम्स के बारे मे-

टैन सिर्फ लड़किया ही नहीं लड़के भी है धुप के शिकार। उज्जवल दमकता चेहरा किसे पसंद नहीं है लेकिन क्या आपके हाथ भी धुप मे जलकर काले हो गए है। कोशिश करे आप फुल आस्तीन के कपडे पहने तथा घर से बहार निकलने के पहले सनस्क्रीन का प्रयोग करे। हाथो पर भी आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करे।
ड्राई स्किन गरम हवा के थपेड़े अक्सर आपके चेहरे को ड्राई और बेजान कर देते है। आपकी त्वचा की नमी खोने का मतलब है आप कभी भी झुर्रियों के शिकार हो सकते है। कोशिश करे मॉइस्चराइजर युक्त सनस्क्रीन का प्रयोग करे और जब भी मौका मिले पानी पीजिये कम से कम ३ लीटर पानी रोज़ाना सेवन करे।
मुँहासे चेहरा गोरा हो या काला, लड़की हो या लड़का कोई नहीं चाहता उसका चेहरा मुहसो से भरा हो या दाग धब्बे उनके चेहरे की खूबसूरती के बीच आये। दिन भर बाइक पर घूमने से आपकी स्किन डस्ट , धूल मिट्टी और प्रदुषण की चपेट मे आ सकती है, जिससे आपके स्किन मे मौजूद छिद्र गन्दगी से भर जाते है और आप एक्ने से पीड़ित को जाते है। इसीलिए अपनी स्किन को अच्छी तरह से साफ़ करे , किसी अच्छे फेसवाश जो एक्ने मिटने और एक्ने रोकने के लिए कारगर है।
ं-
अपनाए ये घरेलु नुस्खे, अगर रात को पेट का दर्द नहीं देता है सोने

अन्य समाचार