Weather Update: बदलेगा मौसम, इस सप्ताह तापमान में हो सकती है बड़ी गिरावट

नई दिल्ली : अब अक्टूबर भी गर्मी का रेकॉर्ड तोड़ने पर आमदा है. अक्टूबर का पहला दिन पांच साल बाद सबसे गर्म रहा, तो दूसरे दिन तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक बना रहा. इसी के साथ शुक्रवार की रात दिल्ली वालों के लिए पहली ठंडी रात की तरह थी. इसी के साथ दिल्ली के लोगों ने शुक्रवार को सर्दी की झलक देखी, शहर में तापमान 20 डिग्री तक नीचे चला गया. शुक्रवार को ये दिल्ली का न्यूनतम तापमान था. मौसम विभाग ने अंदाजा लगाया है कि आने वाले हफ्ते में भी दिल्ली के तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग ने उत्तरी इलाकों में सर्दियों की दस्तक देने के आने के संकेत दिए हैं .

इस अक्टूबर के पहले दिन तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस था. यह न सिर्फ पांच सालों के दौरान अक्टूबर की सबसे गर्म शुरुआत रही बल्कि पूरे अक्टूबर माह की बात करें तो 2015 के बाद अक्टूबर में इतना अधिक तापमान इसी साल दर्ज हुआ. मौसम विभाग के अनुसार, अभी न्यूनतम तापमान में काफी कमी आ चुकी है. दो दिन में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा, लेकिन दिन में बादल साफ होने की वजह से गर्मी बनी रहेगी.

मौसम पूर्वानुमान से जुड़े मॉडल भी इस बार सर्दी के जल्द आने की स्पष्ट सूचना दे रहे हैं. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, आगामी 15 अक्टूबर से रात के साथ-साथ दिन के तापमान में भी कमी आने लगेगी, जिसके बाद ठंड की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी. पिछले साल सर्दी देर से शुरू हुई थी, लेकिन दिसंबर में 100 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इस बार भी कहा जा रहा है कि सर्दी खूब पड़ेगी और कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं. वहीं, देश के उत्तरी क्षेत्र के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों से मानसून की औपचारिक विदाई के साथ ही ठंड के मौसम की शुरुआत हो गई है.

अन्य समाचार