यूपी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

उत्तर प्रदेश: भारत में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले और उसके साथ ही बढ़ती मौतों की संख्या 1 लाख के पार हो चुकी है। कोरोना के प्रकोप से शासन-प्रशासन कोई नहीं बचा है और हालही में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की शुक्रवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने #कोविड19 टेस्ट करवाया जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें।
मौर्य ने कहा कि कोरोना के लक्षण सामने आने के बाद उन्होंने अपना परीक्षण करवाया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो पिछले कुछ दिनों से उनके संपर्क में थे, वो भी अपनी जांच करवाएं।
देश में कोरोनो वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को COVID के 3,946 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 4,06,995 हो गई। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से मरने वालों की संख्या 5,917 पहुंच गई है।

अन्य समाचार