1- कंडोम को हिंदी में क्या कहते हैं? उत्तर- निरोध 2. कौन सा जानवर पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है ? उत्तर - मेंढक 3. भारत का परमाणु रिएक्टर का ध्रुव कहाँ स्थित है ? उत्तर - ट्राम्बे 4. 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' कहाँ स्थित है ? उत्तर - न्यूयार्क में 5. 'रेड क्वायर' कहाँ स्थित है ? उत्तर - मास्को में 6. आस्वान बांध किस नदी बना है ? उत्तर - नील नदी पर 7. 'पेंटागन' क्या है ? उत्तर - अमेरिका के रक्षा विभाग का कार्यालय 8. नर्मदा नदी का उद्गम स्थान है । उत्तर - अमरकंटक