समस्तीपुर। पटोरी में बाइक सवार दो युवकों के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रारंभिक चिकित्सा के पश्चात उसे पटना पीएमसीएच भेज दिया गया है। मृतक की पहचान चकसलेम निवासी शिव कुमार पासवान के पुत्र पंकज कुमार उर्फ राजा (26) के रूप में की गई है। जबकि दूसरा समस्तीपुर का रहने वाला मोहम्मद फूलो बताया गया है, जो गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के पश्चात दोनों को पटोरी के अनुमंडलीय चिकित्सालय लाया गया, जहां एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को अचेतावस्था में प्रारंभिक चिकित्सा के पश्चात इलाज के लिए पटना भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों मोटरसाइकिल मैकेनिक था। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर उसकी ट्रायल के दौरान बाजार से चंदन चौक की ओर जा रहा था कि अनुमंडलीय चिकित्सालय के समीप सड़क पर पानी और कीचड़ रहने के कारण गाड़ी स्लिप कर गई। बाइक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण दोनों गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने इन दोनों युवकों को पटोरी के अनुमंडलीय चिकित्सालय पर लाया। अस्पताल पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई और उसके परिजन भी वहां आ गए। घटना की जानकारी पटोरी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पटोरी थाना पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक के परिजनों की चीख से पूरा माहौल गमगीन हो गया।
तीन दिनों से नहीं हो रही बिजली आपूर्ति यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस