फोटो संख्या-11
संवाद सहयोगी, बिक्रमगंज : रोहतास। स्थानीय एएस कॉलेज में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को महात्मा गांधी की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर दीप जलाकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी गई। संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. चिटू ने किया। उन्होंने स्वयं सेवकों से महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने और अहिसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
वक्ताओं ने कहा कि गांधी जैसे महापुरुष आज के समय में और ज्यादा प्रासंगिक हो गए हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शांति, साम्प्रदायिक सद्भाव बनाने और जाति धर्म के नाम पर होने वाले दंगों के खिलाफ अहिसक आंदोलन किया। आज देश ही नहीं बल्कि विश्व भर में गांधी जी को शांति दूत माना जाता है। मौके पर उर्दू विभागाध्यक्ष सुफिया परवीन, स्वयंसेवक दयाशंकर, प्रकाश, आलोक, प्रिया समेत अन्य मौजूद थे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस