पानी के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है, इतनी अनमोल चीज होने के बावजूद भी ईश्वर ने हमे पानी उपहार स्वरूप प्रदान किया है. लेकिन आज के समय मे भी पानी को खिड़ कर पीना पड़ रहा है. आज हम आपको दुनिया के 5 सबसे महंगे पानी के बारे में बताएँगे, जिन्हें खरीद कर पीने से पहले हमे करोड़पति या अरबपति बनना पड़ेगा.
वीन :-
पानी की यह बोतल फिनलैंड से आती है, इस पानी को धरती का सबसे शुद्ध पानी माना जाता है. अन्य पानी के मुकाबले इस पानी से बहुत ही तेजी से प्यास बुझती है, इसके एक बोतल की कीमत करीब 1500 रुपए हैं.
ब्लिंग एच् टू ओ :-
इस पानी की खासियत है कि इसके बोतल के ऊपरी हिस्से पर नग जड़े हुये हैं, जिसे शैमपेन की बोतल की तरह खोला जाता है. इस पानी की बोतल की कीमत 2500 रुपए हैं.
फिलिको :-
शतरंज की गोटी की इस पानी की बोतल का आकार होता है. यह पानी की बोतल दिखने में काफी सुंदर लगती है, जो इसकी खासियत है. इस पानी के एक बोतल की कीमत करीब 14128 रुपए हैं.
कोना निगारी वाटर :-
जापान में तैयार होने वाए इस पानी को बनाने वालो का कहना है की इस पनाई को पीने से वजन कम होता है. समुंद्र से निकालकर इस पानी में से नमक की मात्रा को हटाकर यह पानी तैयार किया जाता है. इसके एक बोतल की कीमत 26000 रुपए हैं.
एक्वा डी क्रिस्टलो ट्रीबुटा मोडिग्लिएनी :-
इस पानी की बोतल का नाम ही बहुत भानकर है, आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है की इसकी कीमत कितनी हो सकती है. इस पानी को दुनिया का सबसे महंगा पानी कहा जाता है, क्योंकि इस पानी की बोतल शुद्ध सोने से बनी हुई है. आम आदमी तो सपने मे भी इस पानी को पीने के बारे में नहीं सोच सकता है, क्योंकि इसकी एक बोतल की कीमत ही करीब 40 लाख 80 हजार रुपए हैं.