अपनाये ये घरेलू उपचार, अग्निदाह में

अग्निदाह से उत्पन्न दर्द काफी असहनीय होते है। इसमें स्किन में दर्द और जलन रहती है जो परेशानी का सबब बन जाती है। इस के दर्द को कम करने के कई घरेलु उपचार है और इनसे रोगी को ज्यादा तकलीफ भी नहीं होती है।अग्निदाह के दर्द से बचने के लिए घरेलु नुस्खे आम के पत्ते - आग से शरीर का कोई अंग जल जाए तो आम के पत्तों को ठीक से जलाकर इनकी राख को जले हुए पर छिडकें। इससे जला हुआ अंग और उसका दर्द जल्दी ही ठीक हो जाएगा।

गाजर का इस्तेमाल करे - कच्ची गाजर को पीसकर आग से जले हुए अंग या स्थान पर मरहम की तरह लेप करने से दाह का दर्द बिलकुल ख़त्म हो जाता है।
केले का गूदा क निकल कर उपयोग में लाये - आग से जल जाने पर जले हुए स्थान पर खूब पके केले के गूदे को फेंट कर मरहम की तरह लगा दें। इससे तुरंत ठंडक मिलती है व दाह बिलकुल ख़त्म हो जाता है।
नारियल के तेल को लगाए - आग से जले हुए स्थान पर तुरंत ही चूने का पानी और नारियल का तेल एक समान मात्रा में मिलाकर लगाने से जलन तत्काल शांत हो जाती है। ऐसा करने से जो छाले बनते है वो बिलकुल भी नहीं बनेंगे।
ं-
जानिए, ध्यान से होने वाले फायदे

अन्य समाचार