दुध में हल्दी मिला कर पिने से होते हैं चमत्कारिक फायदे

घरेलू नुस्खों में शा‍रीरिक पीड़ा होने पर इलाज के रूप में हल्दी वाले दूध का इस्तेमाल किया जाता है। वैसे तो हल्दी वाले दूध के एक नहीं अनेक फायदे हैं। हल्दी को सबसे बेहतरीन नेचुरल एंटीबायोटिक के रूप में जाना जाता है।जिस कारण से यह स्किन, पेट और शरीर के कई रोगों में उपयोग की जाती है। हल्दी व दूध दोनों ही गुणकारी हैं, लेकिन अगर इन्हें एक साथ मिलाकर लिया जाए तो इनके फायदे दोगुना हो जाते हैं। इन्हें एक साथ पीने से यह कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं दूर होती हैं।

हडि्डयों को फायदा पहुंचती है
प्रतिदिन हल्दी वाला दूध लेने से आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम मिलता है। जिससे हड्डियां स्वस्थ और मजबूत बनती है।
गठिया दूर करने में बेहद सहायक
हल्दी वाले दूध को गठिया के निदान और रियूमेटॉइड गठिया के कारण सूजन के उपचार के लिए उपयोग किया जाता है। यह जोड़ो और पेशियों को लचीला बनाकर दर्द को कम करने में भी सहायक होता है।
वजन कम करने में रामबाण है हल्दी दूध
वजन कम करना हल्दी वाले दूध से पोषण के फैट्स को नष्ट करने में सहायता मिलती है। यह वजन को कंट्रोल करने में सहायक होता है।
ं-
जानिए, सुबह में नंगे पांव हरी घास पर चलने के फायदे

अन्य समाचार