ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव आने पर एक्ट्रेस ने कसा तंज, 'कहते थे मैं मास्क नहीं पहनता'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फस्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति का कोरोना की चपेट में आना चिंता की बात है. लेकिन सोशल मीडिया पर तो इस समय कई तरह के मीम वायरल हो गए हैं. ट्रंप की खिचाई करते हुए उनकी लापरवाही को हाइलाइट किया जा रहा है.

ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव आने पर कसा तंज
अब एक्ट्रेस, होस्ट और मॉडल पद्मा लक्ष्मी ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि ट्रंप ने खुद कभी मास्क नहीं पहना था. ट्वीट में लिखा है- ट्रंप ने एक बार बाइडन पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे मास्क पहने रहते हैं. सभी ने उन्हें सिर्फ मास्क पहने ही देखा है. अब दो दिन बाद... अपने इस ट्वीट के साथ पद्मा ने ट्रंप का वो ट्वीट भी शेयर किया है जिसमें वे बता रहे हैं कि वे कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर ये ट्वीट वायरल हो चुका है. हर कोई इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
"I don’t wear masks like him. Every time you see him, he’s got a mask!" - Trump referring to Biden2 days later: pic.twitter.com/lexSlqgvCN
कौन हैं पद्दा लक्ष्मी?
वैसे पद्दा लक्ष्मी का यूं राष्ट्रपति पर तंज कसना हैरान नहीं करता है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हर बड़े मुद्दे पर उनकी राय हमेशा देखने को मिल जाती है. वे खुलकर बोलने में विश्वास रखती हैं. उन्होंने अपने करियर में चार कुक बुक लिखी हैं और एक बड़ी फूड एक्सपर्ट भी हैं. इस सब के अलावा उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है. ये बात कम ही लोगों को पता है कि पद्मा लक्ष्मी ने कैटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन संग फिल्म बूम में काम किया था. वे कई विदेशी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. ऐसे में उनकी जैसी लोकप्रिय सेलेब की तरफ से जब भी ऐसा ट्वीट किया जाता है, वो तुरंत वायरल हो जाता है. 

अन्य समाचार