लड़कियां अपनी ब्यूटी को मेनटेन करने के लिए हर महीने काफी पैसे खर्च करती हैं। खासतौर पर वैक्सिंग पर उनकी काफी जेब ढीली होती है। इस वजह से कई लड़कियां महीने में सिर्फ एक ही बार वैक्सिंग करवाती हैं। आपको अगर इस खर्चे से बचना है तो क्यों न घर पर ही वैक्सिंग की जाए वह भी घर पर ही बने वैक्स से!