जयपुर, हाथरस गैंग रेप को लेकर देश निर्भया केस की तरह ही उबल रहा है. निर्भया के मामले में तो अपराधियों की ही करतूत हैवानियत भरी रही। हाथरस गैंग रेप के 9 दिन बाद यौन हमले का केस दर्ज होता है. थाने पहुंच कर पीड़िता बेहोश हो जाती है तो पुलिसवाले कहते हैं कि बहाने बना रही है आखिर कोई इतना बेरहम कैसे हो सकता है।
उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध तमाम दावों के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अभी कई जिलों में रेप की घटनाओं को लेकर लोगों का गुस्सा शांत भी नहीं हुआ वहीं एक और खबर सामने आ रही है कि एक दलति लड़की की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये मामला भदोही के गोपीगंज कोतवाली इलाके से सामने आया है जहां पर एक 14 साल की दलित नाबालिग लड़की की हत्या कर दी। वो घटना के समय शौच के लिए घर से बाहर गई थी लेकिन काफी देर तक वो वापस नहीं लौटी.
जब परिजनों ने खेत की तरफ जाकर देखा तो खून से सनी उसकी लाश वहां पड़ी थी जिसका सिर कुचलकर निर्मम तरीके से हत्या को अंजाम दिया गया था। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं परिजनों ने बताया की उनकी बेटी का रेप कर हत्या कर दी गई है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट और क्राइम ब्रांच की टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है।