दुनिया भर को अहिंसा का पाठ पाठने वाले महात्मा गांधी की आज यानी 2 अक्टूबर 2020 को 151वीं जयंती मनाई जा रही हैं गांधी जी ने न केवल देश को आजादी दिलाई बल्कि अपने पूरे जीवन को एक प्रेरणा के रूप में मानव के सामने रखा हैं बापू का जीवन उन लोगों को खास प्रेरणा देता हैं जो जीवन में आने वाली परेशानियों से बहुत जल्दी घबरा जाते हैं तो आज हम आपको गांधी जयंती के उपलक्ष्य में महात्मा गाधी के जीवन से जुड़े सफलता सूत्र बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।
आपका भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आप आज क्या सोचते और करते हैं लोग अक्सर यही फैसले करने में गलतियां कर बैठते हैं वे अपने कल के बारे में नहीं सोचते और केवल आज पर ही अपना समय, धन खर्च कर देते हैं बापू कहा करते थे अगर वर्तमान में फैसले सही होंगे तो भविष्य भी अच्छा रहेगा। महात्मा गांधी से कहते है कि ज्ञान जितना बांटोगे उतना ही बढ़ेगा। इसलिए सभी की मदद करें इससे आपको व्यक्तिव्य निखरेगा। ज्ञान में वृद्धि होगी।
गांधी जी का तीसरा मंत्र कहता है कि कोई भी कार्य करते समय धैर्य का दामन न छोड़ें किसी भी काम में सफलता हासिल करने के लिए राह में आनेवाली परेशानियां से लड़ते रहें। सफलता के लिए आगे बढ़ते रहे। जरूरी है कि आप अपने लिए वित्तीय अनुशासन अपनाए।
कल के लिए बचत करें उस बचत को सही जगह और सही मिश्रण के साथ निवेश भी करें। गांधी जी का जीवन उनके मजबूत चरित्र की पहचान हैं उनका आत्मविश्वास, दृढ़ निश्चय, अटूट साहस और दम्य धीरज उन्हें उनके लक्ष्य यानी आजादी तक लेकर गए। उन्होंने कारोड़ों लोगों को अपना मुरीद बनाया।