Lal bahadur shastri success mantra: लाल बहादुर शास्त्री के इन विचारों से आपको मिलेगा नया नजरिया

आज यानी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के साथ लाल बहादुर शास्त्री जी का भी जन्मदिवस मनाया जा रहा हैं लाल बहादुर शास्त्री बहुत ही सरल व्यक्तित्व के थे। तो आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं ऐसा कई बार होता हैं

जब मनुष्य अपना आत्मविश्वास खो देता हैं ऐसे में हमे विचारों या मार्गदर्शक की जरूरत पड़ती हैं जो हमे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। दुनिया को जय जवान जय किसान का नारा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के विचार ऐसे हैं जो युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं आज शास्त्री जी हमारे बीच नहीं हैं मगर उनके ये महान विचार हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
जब स्वतंत्रता और अखंडता खतरे में हो, तो पूरी शक्ति से उस चुनौती का मुकाबला करना ही एकमात्र कर्त्तव्य होता हैं हमें एक साथ मिलकर किसी भी तरह के अपेक्षित बलिदान के लिए दृढ़तापूर्वक खड़े रहना हैं। आज़ादी की रक्षा केवल सैनिकों का काम नहीं हैं पूरे देश को मजबूत होना पड़ेगा। जो शासन करते हैं उन्हें देखना चाहिए कि लोग प्रशासन पर किस तरह प्रक्रिया करते हैं अंतत: जनता ही मुखिया होती हैं।
हम केवल अपने लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास के लिए विश्वास करते हैं। मेरी समझ से प्रशासन का मूल विचार ये है कि समाज को एकजुट रखा जाए, जिससे वो विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ सकें। कानून का सम्मान किया जाना चाहिए ​ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना बरकरार और मजबूत रहे।

अन्य समाचार