पायल घोष ने अनुराग कश्यप को बताया झूठा, फिल्मेकर के नारको और लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए कोर्ट में दी याचिका !Related Story

पायल घोष ने अनुराग कश्यप को बताया झूठा, फिल्मेकर के नारको और लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए कोर्ट में दी याचिका !

सारिका स्वरूप- अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पायल के मुताबिक अनुराग कश्यप ने उनका यौन शोषण किया है। जिसके चलते पायल ने अनुराग पर यौन उत्पीड़न का केस किया है( sexual assault case) । केस दर्ज करने के बाद पूछताछ के लिए कल अनुराग मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। जहां उनसे करीब 8 घंटे से भी अधिक वक्त तक थाने में पूछताछ की गई। अनुराग कश्यप ने पायल के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि जिस 2013 अगस्त महीने में पायल ने मेरे घर आने की बात कही है लेकिन उस दौरान मैं श्रीलंका में था। ऐसे में अब पायल का कहना है कि अनुराग ने पुलिस के सामने झूठ बोला है। वो अनुराग का लाई डिटेक्टर नारको टेस्ट , और पॉलीग्राफ टेस्ट करवाना चाहती हैं। इसके लिए पायल ने कोर्ट में याचिका दी है।

Mr.Kashyap has lied bfr police in his statement..my Lawyer,is moving an application 2conduct Narco Analysis,Lie Detector &Polygraph Test of Mr.kashyap 2find out d truth Today application wl be filed to d police station,4 d interest of Justice @narendramodi @AmitShah #BetiBachao

वही कल अनुराग से पूछताछ होने के बाद पायल ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होनें बताया है कि अनुराग ने पुलिस थाने में गलत दिए हैं। पायल ने ट्वीट कर लिखा कि, अनुराग कश्यप ने अपने बयान में पुलिस से झूठ बोला है, और अब मेरे वकील ने सच को सबके सामने लाने के लिए नारको टेस्ट , लाई डिटेक्टर और पॉलीग्राफ टेस्ट करने के लिए एक आवेदन दिया है। मैं ऐसा इसलिए कर रही हूं ताकि मुझे न्याय मिल सके। इसके साथ ही पायल ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , और गृहमंत्र अमित शाह को भी टैग किया है।
आपको बता दें,। 22 सितंबर को पायल ने अनुराग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पायल ने चेतावनी दी थी कि अगर अनुराग के खिलाफ कोई कोर्रवाई नहीं हुई तो वो भूख हड़ताल करेंगी।

Related Story

अन्य समाचार