गंगाजल से जुड़ी कुछ बातें बताएंगे जो बेहद खास होने वाला है और इन बातों का ध्यान में जरूर रखें अगर इन बातों को ध्यान मैं नहीं रखते हैं. तो अशुभ होने का डर होता है जिया हम बात करें गंगाजल की जो कहां पर रखना है और किस तरह से और कौन से बर्तन में रखना है ताकि अशुभ आपके घर में ना हो.
1. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो गंगाजल को प्लास्टिक के बोतल या कुछ और में रखते हैं लेकिन ऐसा करना अशुभ होता है आपको तांबे या चांदी के बर्तन में रखना है जो कि इसे शुभ माना जाता है.
2. गंगाजल को साफ सफाई के पास रखना चाहिए और इसे ध्यान में रखना चाहिए कि गंगाजल के पास गंदगी फैलने ना दें.
लड़कियां इन 3 राशि वालों को पार्टनर बनाना चाहती है और सबसे…
इन कारणों से आप अमीर नहीं बन पाते हैं जानिए खास बातें जो…
शनिवार को घर के बाहर दिखे ये चीज, समझ लीजिये शनिदेव हैं आप…
अगर आप भी है ये 3 गंभीर बीमारियाँ तो खाना शुरू कर दे मछली का…
3. जिस रूम में गंगाजल रखते हैं वहां पर मांस मछली बिल्कुल भी ना खाएं इससे भी अशुभ होता है इसलिए इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है
4. गंगाजल को कभी भी ऐसे स्थान पर नहीं रखना चाहिए, जहां अधेरा हो। घर की बुरी शक्तियां, नजर दोष और नकारात्मक ऊर्जा से बचाए रखने के लिए हर दिन घर के चारों और गंगाजल का छिड़काव अवश्य करें।
5. अगर शनिवार को एक लोटा पानी में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर पीपल में जल जाते हैं तो सनी के साथ कुंडली के अन्य दोषों से भी मुक्ति मिल सकती है.