कोविड-19: जानिए, असम में क्या है ताज़ा हालात?

कोविड-19 ने सारी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। एक भी देश में इससे अछूता नहीं है। भारत देश की बात करें तो यहां भी हजारों लोग अपनी कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं।

डेली न्यूज़ पर छपी खबर के अनुसार, इसी तरह से भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में भी 1,82,399 लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं।
हाल में 1,585 नए मामले सामने आए हैं। हैरान कर देने वाली बात तो ये हैं कि 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो गई।
इस खौफ से लोगों में और डर पैदा हो गया है। असम सरकार कोरोना से राज्य को मुक्ति दिलाने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं लेकिन सफलता के साथ साथ नाकामयाबी भी हाथ लग रही है।
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने ट्विटर पर जानकारी दी है कि नए मामलों का पता 39,780 परीक्षणों में से है।
सरमा ने यही बताया कि असम की कोरोना सकारात्मकता लगातार 3.98% कम रही। यही नहीं कोरोना से ठीक होने के बाद 1,904 और रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
असम में मरने वालों की संख्या बढ़कर 711 हो गई। कोरोना कुछ जिलों में ही ज्यादा सक्रिय है। वहां लॉकडाउन सख्ती से लागू किया गया है।

अन्य समाचार