अनुराग का हुआ बुरा हाल, पुलिस ने लगातार की 8 घंटे पूछताछ

नई दिल्ली : अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. उनसे लगभग 8 घंटे तक पूछताछ की. बता दें कि अनुराग कश्यप को पूछताछ के लिए वर्सोवा पुलिस स्टेशन बुलाया गया था. साथ ही 22 सितंबर को पुलिस ने अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में एक एफआईआर दर्ज की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि ये सब उनके साथ तब हुआ जब उन्होंने अनुराग से काम के लिए संपर्क किया.

हम कागज नही दिखाएँगे से इतने कागज हाथ मे ? क्या इतनी फट गयी की अब कागज लेकर घूम रहा है @anuragkashyap72 । pic.twitter.com/DYE4Br2O0e
जानकारी के लिए बता दें कि कश्यप पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (I) (बलात्कार), 354 (महिला को अपमानित करने के इरादे से हमला करना या आपराधिक बल देना), 341 (गलत संयम) और 342 (गलत तरीके से प्रताड़ना) के तहत आरोप लगाया गया है. इन मामलों मे अनुराग ने सभी आरोपों से इनकार किया है. गुरुवार को कश्यप अपने वकील के साथ लगभग 10 बजे वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंचे और शाम 6 बजे वहां से रवाना हुए.
यौन उत्पीड़न के मामले में अनुराग कश्यप पुलिस के सामने पेश हुए. उनसे आरोपों पर पूछताछ की गई. इसके बाद उन्हें पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते हुए और कार बैठते हुए देखा गया. इस बीच अनुराग को बुलाने के बाद पीड़िता ने मुंबई पुलिस को धन्यवाद दिया और ट्वीट किया था, 'थैंक्यू मुंबई' को समन और पूछताछ करने के लिए वर्सोवा पुलिस स्टेशन में बुलाया गया. उम्मीद करती हूँ कि न्याय मिलेगा. इसी के साथ जब अनुराग हाथ मे बहुत सारे कागज लिए हुए पेश हुए तो लोगों ने उन पर तंज करना शुरु कर दिया. कि अब कहां से कागज अनुराग के पास कहां से आ गए. साथ ही अनुराग की वकील ने कहा कि मेरे मुवक्किल, अनुराग कश्यप पर लगे यौन दुराचार के झूठे आरोपों से उन्हें गहरा दुख हुआ है, जो हाल ही में उनके खिलाफ सामने आए हैं. ये आरोप पूरी तरह से झूठे, निंदनीय और गलत हैं.

अन्य समाचार