मधेपुरा। सिंहेश्वर के एक और कॉलेज को विश्वविद्यालय ने स्थायी संबंधन दिया है। बाबा सिंहेश्वर राधाकृष्ण कॉलेज को स्नातक कला संकाय में स्थायी संबंधन विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया है। कुलसचिव कपिलदेव प्रसाद ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है। कुलसचिव द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कॉलेज को कला संकाय के कुल 20 विषयों में संबंधन दी गई है। इसमे इतिहास, प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, दर्शन शास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल, श्रम व समाज कल्याण, सांख्यिकी, संगीत, हिदी, अंग्रेजी, संस्कृत, मैथिली, उर्दू, फारसी व भूगर्भ शास्त्र विषयों के लिए यह संबंधन दी गई है।
पटना, दिल्ली व रांची के चक्कर लगा रहे नेताजी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस