Relationship Tips : यह कोई बताने वाली बात नही है की सच्चा प्यार किया नही जाता हो जाता है लेकिन आज के समय में सच्चा प्यार मिलना बहुत ही मुश्किल हैं इसी बीच अभी भी कुछ ऐसी बाते हैं जिनसे आप पता चला सकते हैं कि जिस लड़की से आप प्यार कर रहे हैं वह वाकई में आपके लायक हैं या नहीं…
जब आप अपने चाहने वाले के साथ ऐसी एक्टिवीटी में शामिल होने के लिए मजबूर होने लगें जिसे आप पसंद नहीं करते तो समझिए कुछ गड़बड़ है।
जब आपका मन है कि उसके साथ बैठें, कुछ बातें करें तब वो कह देती है कि आज उसे कुछ जरूरी काम है इसलिए आज डेट पर नहीं आ सकती।
रात में 10 बजे के बाद भूलकर भी न करें ये 14 काम, जानें क्या…
पैसा बनाने के लिए जरूरी हैं ये 7 कदम, नंबर 4 आएगा बहुत काम
बच्चे बिगड़ैल क्यों बनते हैं? कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप
इस मंत्र स्नान करते समय जपें, मंत्र के प्रताप से पानी की तरह…
वो जब भी आपसे मिलती है सारा समय सिर्फ अपने एक्स के बारे में ही बात करती रहती है तो समझ लीजिए कि उसे अपना दुखड़ा सुनाने के लिए कोई चाहिए। असल में उसके दिल मे अभी भी अपने एक्स के लिए कुछ न कुछ है।
आप चाहते हैं कि आप अपने प्यार के साथ कुछ अच्छा समय बिताएं लेकिन ऐसे हर मौके पर उसका ज्यादा समय फोन पर किसी और से बातें करते हुए बितता है।
जब आप दोनों मिलते हैं तो मुलाकात के दौरान ज्यादा समय आप ही बोलते रहते हैं। और जब आप उससे कोई सवाल करते हैं तो वो बस हां या ना कह कर चुप हो जाती हैं। इसका मतलब उसे आप में कोई दिलचस्पी नहीं हैं।
आप जब भी उसके साथ डेट पर जाने के लिए तैयार हो रहे होते हैं अंतिम क्षणों में उसका फोन आता है और वो कोई बहाना कर मिलने से मना कर देती है। इसके बावजूद वइ कोई दुख या संवेदना भी नहीं दिखाती।