हर जगह आपकी प्रशंसा होगी, आपके जीवन में खुशियों का इजाफा होगा, आप कैरियर में तरक्की के नए मार्ग हासिल करेंगे, किसी काम में माता-पिता से ली गई सलाह आपके लिए फलदाई सिद्ध होगी, आपके पारिवारिक रिश्ते में मजबूती आएगी, हर जगह आपकी तारीफ की जाएगी, काम धंधे में दिन दुगुनी और रात चौगुनी तरक्की करते हुए आप नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए आगे बढ़ेंगे, आपको अपने सभी काम में सफलता मिल सकती है, यात्रा करने से पहले किसी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद जरूर लें|
1.अगर आप बिजनेस करते हैं और वो ठप्प हो गया है, तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। जी हां, इसके लिए आपको पान के पत्तों का दान करना है। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको बहुत ही जल्द इसका असर दिख जाएगा। कामयाबी आपके कदमों को चूमेगी।
2.अगर आपके परिवार में किसी को नजर लग जाए तो इसके लिए आपको किसी पंडित के पास जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि जिस शख्स को नजर लगी हो उसे पान के पत्ते पर सात गुलाब की पंखुड़ियां रखकर खिला दें, इससे उसकी नजर पूरी तरह से उतर जाएगी। और तो और आपके घर से नजर का दोष भी खत्म हो जाएगा।
हैंड सैनिटाइजर कितना नुकसानदायक या सेफ? एक रिपोर्ट जरूर पढें
3.अगर आपके घर में संकट है, जिससे आप निपटना चाहते हैं, तो इसके लिए पान पर कंसार कोरे रखकर गणेश जी को अर्पित करने से आपके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। साथ ही अगर आप घर में गणेश जी को पान के ऊपर रखेंगे तो आपके यहां कभी भी कोई परेशानी नहीं होगी।
4.अगर आपका कोई काम लंबे समय से नहीं बन रहा है, तो आपके लिए यह उपाय बहुत ही खास है। इसके लिए आपको रविवार के दिन घर से निकलते वक्त आप पान के पत्ते को अपनी जेब में रखना है, ऐसा करने से आपका काम बन जाएगा। इतना ही नहीं, पान तो बहुत ही शुभ माना जाता है, ऐसे में इस उपाय को करने से आप मुसीबतों से भी बच सकते हैं।
5.हिंदू धर्म में पान का बहुत ही ज्यादा महत्व है, ऐसे में इसके उपाय करने से आपकी सारी समस्या दूर हो जाएंगी। मंगलवार और शनिवार के दिन भगवान हनुमान को पान अर्पित करने से आपके घर में खुशियों का वास होता है, ऐसे में आपको इस दिन जरूर यह उपाय करना चाहिए। अगर आपको किसी भी काम में सफलता नहीं मिल रही है, तो हनुमान जी को पूरा का पूरा पान अर्पित करें, लेकिन उसमें किसी भी तरह की कोई मिलावट यानि चूना या सुपारी न लगाएं।