चीन, रुस और अमेरिका में वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में!

कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में सभी की निगाहें कोरोना रोधी वैक्सीन पर टिकी हैं। चीन, अमरीका, रूस समेत कई देश वैक्सीन ट्रायल का अंतिम चरण में हैं।

डेली न्यूज़ पर छपी खबर के अनुसार, वहीं भारत वैक्सीन के मानव परीक्षण के अंतिम परीक्षण की तैयारी में हैं।
अमरीका में एक टीके पर चर्चा के लिए 22 अक्टूबर को विशेषज्ञों की बैठक होगी। वहीं देश में व विदेशों में टीके पर हो रहे काम की प्रगति के लिए उच्च स्तरीय समितियां गठित की हैं।
दुनियाभर के रिसर्च इंस्टीट्यूट और फॉर्मास्यूटिकल कंपनियां सौ से अधिक वैक्सीन पर काम कर रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक चीन की तीन, अमरीका की दो और ब्रिटेन की एक वैक्सीन परीक्षण के अंतिम चरण में है।
सीरम इंस्टीट्यूट भारत में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन को ब्रिटेन की एस्ट्रेजेनिका के साथ तैयार कर रही है। इस वैक्सीन का हाल ही मानव पर तीसरे चरण का परीक्षण पुणे के एक सरकारी अस्पताल में शुरू किया गया है।
वहीं, टीका बना रही मॉडर्न, फाइजर और उसके साझेदार बायोएनटेक कंपनी अक्टूबर के अंत तक क्लिनिकल डेटा जारी कर सकती हैं। जॉनसन एंड जॉनसन और नोवावैक्स ने भी हाल ही अंतिम चरण के परीक्षणों की शुरुआत की है। जिसका डाटा भी अगले कुछ माह में आ सकता है।
चर्चा में रही रूस की स्पुतनिक-वी वैक्सीन से जुड़े एक शीर्ष वैज्ञानिक ने बताया कि 5,000 स्वयंसेवकों को 9 सितंबर को टीका लगाया गया था। 21 अक्टूबर के बाद इसके अंतरिम परिणाम जारी किए जा सकते हैं।
गौरतलब हो कि रूस ने अंतिम चरण के परीक्षणों से पहले अगस्त में एक कोविड वैक्सीन को मंजूरी दी थी। इसकी अंतरिम रिपोर्ट आने के बाद कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बाजार में आ सकती है।

अन्य समाचार