झारखंड में कोरोना जांच की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। पिछले एक माह की बात करें तो एक लाख की आबादी पर पूर्व में होने वाली जांच की यह गति दोगुनी हो गई।
डेली न्यूज़ पर छपी खबर के अनुसार, इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। समय पर मरीजों की पहचान होने से मरीजों के स्वस्थ होने की दर लगातार बढ़ रही है, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार घट रही है।
एक समय ऐसे मरीजों की संख्या 15 हजार से ऊपर पहुंच गई थी जो अब घटकर 12 हजार से नीचे आ गई है।
राज्य में 31 अगस्त तक दस लाख की आबादी पर 25,399 लोगों की ही जांच हुई थी, जबकि पिछले एक महीने में कई स्तरों पर अभियान चलाकर 29 सितंबर तक 59,175 लोगों की जांच की गई।
हालांकि देश में कई राज्य ऐसे हैं जहां इतनी आबादी पर एक लाख से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है। इनमें आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, गोवा, जम्मू कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।
इससे इतर झारखंड जांच के मामले में फिलहाल पांच बड़े राज्यों सहित सात राज्यों से आगे है। इनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश नगालैंड तथा मेघालय शामिल हैं।
मरीजों के स्वस्थ होने की बात करें तो 29 सितंबर तक मिले कुल 82,540 कोरोना मरीजों में लगभग 85 फीसद मरीज (69,898 मरीज) स्वस्थ हो चुके हैं।
सिर्फ 15 फीसद ही सक्रिय मरीज बचे हैं। झारखंड में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर राष्ट्रीय दर 83 फीसद से बेहतर है। वहीं, कोरोना से होनेवाली मौत की दर भी यहां राष्ट्रीय दर से लगभग आधी है। झारखंड में यह दर 0.84 फीसद है, जबकि देश में यह दर 1.60 फीसद है।