लखनऊ : रेप मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. साथ ही अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. हाल ही मे उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. पहले तो हाथरस मे घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया, फिर वैसी ही घटना बलरामपुर में भी हुई है. यहां भी एक दलित बेटी से हैवानियत हुई. दरिंदों ने बीकॉम की पढ़ाई कर रही छात्रा की इज्जत लूटी और उसे बेरहमी से मार डाला. इसके अलावा आजमगढ़ और बुलंदशहर के साथ ही फतेहपुर में भी नाबालिग से रेप की वारदात हुई है. और बुरी तरीके से उसको अंजाम दिया गया.
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि मामला कोतवाली क्षेत्र का है. यहां मृतका के भाई ने तहरीर में कहा है कि उसकी बहन के साथ दो लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता की जब तबीयत ज्यादा खराब हुई तो रिक्शा से घर भेज दिया. उस समय उसकी हालत ठीक नहीं थी. परिवार के लोग उसे लेकर आनन फानन में अस्पताल के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वह अस्पताल जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.
अब इन सब मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला है. बसपा सुप्रीमो ने निशाना साधते हुए कहा, कि योगी आदित्यनाथ को मैं बताना चाहती हूं कि आपने एक महिला के पेट से जन्म लिया है. आपको दूसरों की बहन-बेटी को अपनी बहन-बेटी समझना चाहिए. यदि आप उनकी हिफाज़त नहीं कर सकते तो बेहतर यही है कि आपको खुद ही पीछे हट जाना चाहिए. खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए.
आगे बसपा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे 99 नहीं 100% भरोसा हो गया है कि वर्तमान में यूपी के सीएम, सरकार चलाने में सक्षम नहीं है. बेहतर यही है कि आप या तो नेतृत्व परिवर्तन करें और यदि आप नहीं कर पा रहे हैं तो यहां पर राष्ट्रपति शासन लगाएं. कम से कम उत्तर प्रदेश की जनता के ऊपर रहम करें. यही मेरी अपील है. कि आप सरकार चलाने में बिल्कुल भी सक्षम नहीं है.