नई दिल्ली : मशहूर चित्रकार केसी शिवशंकर 97 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने अपनी आखिरी सांस मंगलवार को चेन्नई में ली. बता दें कि केसी शिवशंकर लोगों के बीच चंदा मामा के नाम से मशहूर थे. विक्रम बेताल की कहानियों को चंदामामा मैगजीन में चित्रित वाले केसी शिवशंकर को देशभर में खास पहचान मिली थी. इतना ही नहीं उन्होंन कई कार्टून्स चित्रित भी किए थे.
60 सालों तक कला के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले केसी शिवशंकर की निधन की खबर जैसे ही सोशल मिडिया पर आई, तो लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया. जिन लोगों ने अपने बचपन में चंदा मामा मैगजीन पढ़ीं हैं, वो लोग केसी शिवशंकर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
आपको बता दें कि चंदा मामा बच्चों और युवाओं पर केंद्रित एक लोकप्रिय मासिक पत्रिका थी, जिसमें भारतीय लोक कथाओं, पौराणिक और ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित कहानियां लिखी जाती थी. केसी शिवशंकर के निधन की खबर सुनते ही बेंगलुरु के पूर्व पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने अपने बचपन को याद करते हुए ट्वीट किया है.
Tributes to K C Shankeran who passed away yesterday. The Artist and Editor "Chandamama"... the generation of 60 to 1990s grew up reading the hugely popular multilingual moral science magazine in our School... Times are moving... pic.twitter.com/WNMnTXqPeF
उन्होंने लिखा कि- 'केसी शिवशंकर को श्रद्धांजलि, जिनका कल निधन हो गया. 60 से 1990 के दशक की पीढ़ी आगे बढ़ रही है. हमारे स्कूल में बेहद लोकप्रिय बहुभाषी नैतिक विज्ञान पत्रिका पढ़ रहे हैं. समय आगे बढ़ रहा है.'
आपको बता दें कि केसी शिवशंकर का जन्म 1927 में हुआ था. शिवशंकर अपने परिवार के साथ चेन्नई चले गए और वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. शिवशंकर ने काफी छोटी उम्र में अपने प्राचार्य डीपी रॉय चौधरी को एक ब्रश तकनीक के साथ चकित कर दिया था. उन्होंने एक गजब की कलाकारी कर दिखाई थी. शिवशंकर को 1952 में नागी रेड्डी ने काम पर रखा था और उन्होंने राजा विक्रम को साठ के दशक के आस-पास अपने कंधे पर बेताल की लाश को ले जाते हुए बनाई थी.