राहुल गांधी हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हुए रवाना

नई दिल्ली। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुए हैं. हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए जा रहे है. नोएडा की DND समेत सभी सीमाओं पर पुलिस फोर्स तैनात है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका को बॉर्डर पर ही रोकने की तैयारी हो गई है. हाल ही में जानकारी ये भी आ रही है कि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि दोनों एक साथ जाएंगे या अलग-अलग पहुंचेंगे.

बताया जा रहा है कि हाथरस में फिलहाल धारा 144 लगाई हुई है. जोकि कोरोना वायरस के चलते लगाई गई है.

अन्य समाचार