जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। विस चुनाव के दरम्यान विधि व्यवस्था संधारण व आदर्श आचार संहिता को ले जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जहां पर चौबीस घंटे अधिकारियों व कर्मियों की तैनाती रहेगी। इसे ले जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने विशेष आदेश निकाल नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा है।
डीएम के मुताबिक जिला आपदा शाख कार्यालय में जिला नियंत्रण व हेल्पलाइन खोला गया है। जहां पर 24 घंटे तक तीन पालियों में कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष का टॉल फ्री 1077 व हेल्पलाइन का टॉल फ्री नंबर 1950 है। जिस पर फोन कर किसी प्रकार की सूचना प्राप्त की जा सकती है। डीएओ संजयनाथ तिवारी को प्रभारी पदाधिकारी व अपर अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम रिजवान फिरदौस कुरैशी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पहली व दूसरी पाली में महिला पर्यवेक्षिका जबकि अंतिम पाली में डीआरसीसी के सिगल विडों ऑपरेटर उमाशंकर सिंह व धीरज को प्रत्येक दिन नियंत्रण सह हेल्प लाइन सेंटर में तैनात किया गया है। कर्मियों को उपलब्ध पंजी पर प्राप्त होने वाली सूचनओं को विस्तार से अंकित करना होगा। जिला नियंत्रण सह हेल्पलाइन में प्रतिनियुक्त कर्मी :
बिक्रमगंज में आज से दिनारा व काराकाट विधानसभा का नामांकन प्रारंभ यह भी पढ़ें
दिन प्रथम पाली द्वितीय पाली
सोम व गुरु कंचन कुमारी (संझौली) मंजु कुमारी (सासाराम)
ज्योति कुमारी (दावथ) प्रियंका कुमारी
मंगल व शुक्र वीणा कुमारी (चेनारी) सृष्टि कुमारी (कोचस )
फुल कुमारी (डेहरी) कुमारी रिकी (नोखा)
बुध व शनि उर्मिला देवी (रोहतास) प्रभा देवी (शिवसागर)
ज्योति कुमारी (सासाराम) मोनी कुमारी (तिलौथू)
रविवार सीमा कुमारी (डेहरी) गीता कुमारी (नोखा)
सरोज कुमारी (डेहरी) तेजमणी देवी (राजपुर)
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस