सहरसा। कालाजार नियंत्रण के लिए आइआरएस द्वितीय चक्र के तहत चल रहे छिड़काव कार्यक्रम आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान भी नहीं रुकेगा। खरका तेलवा पंचायत के अनुसूचित जाति टोले में छिड़काव कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे केयर इंडिया के समीर चंचल ने लोगों से कहा कि वे अपने घर आंगन के कोने में छिड़काव करने से कालाजार कर्मी को नहीं रोकें। छिड़काव को लेकर लोगों के बीच उत्पन्न भ्रम को उन्होंने दूर किया। कहा कि कार्यक्रम पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का कोई असर नहीं पड़ेगा। धर्मपुर, बड़गांव, साहीडीह, रामनगर भरना, खड़का तेलवा, छतवन, रसलपुर, नौला, चम्पापुर, लालपुर, बकुनियां और बरहारा गांव में छिड़काव हो रहा है। आगामी 46 दिनों तक छिड़काव कार्यक्रम चलेगा। एक भी घर छूटे नहीं, इसके लिए अभियान पर नजर रखने के लिए पर्यवेक्षक को लगाया गया है।
आचार संहिता में भी जारी रहेगा राहत कार्य यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस