आज का दैनिक राशिफल (01-10-2020)

मेषः आज के दिन फोन के कांटेक्ट बुक को भी बढ़ाए, यानी अपने मित्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी करनी होगी। हृदय के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए, इसके रोगी डॉक्टर की सलाह से नियमित कोई कार्डियो एक्सरसाइज कर सकते हैं। जीवनसाथी को रोजगार से संबंधित कुछ अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

वृषः आज के दिन अत्यधिक प्रसन्नता बनाये रखने की आवश्यकता है, क्योंकि छोटी-छोटी बातों को लेकर मूड ऑफ हो सकता है। हेल्थ में हाई बीपी के मरीज वर्तमान समय में अलर्ट रहें। स्त्रियों को सम्मान करना अच्छे व्यक्तित्व की पहचान बनाएगा, इसलिए घर हो या बाहर सभी का सम्मान करें।
मिथुनः आज के दिन एक बात को गांठ बांध लें, कि किसी भी परिस्थितियों में गलत रास्ते का चुनाव नहीं करेंगें।यदि आंखों से संबंधित कोई दिक्कत पिछले कई दिनों से चल रही है, तो चेकअप अवश्य कराये। विवाह योग्य कन्याओं के लिए अच्छे रिश्ते आ सकते हैं।
कर्कः आज के दिन अपनों के साथ ईगो के टकराव से बचना चाहिए, छोटी-छोटी बातों में तनाव रिश्तों को कमजोर कर सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से खुद को रिफ्रेश रखना होगा, लेकिन सिर दर्द की समस्या परेशान कर सकती हैं। ससुराल पक्ष से कुछ तनाव होने की आशंका है, लेकिन धैर्य और विनम्रता का परिचय दें।
सिंहः आज के दिन परचेसिंग करने का प्लान बना रखा है, तो समान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें। युवा वर्ग प्रोफेशनल एजुकेशन लेने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए। हेल्थ में सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस से संबंधित कोई दिक्कत सामने आ सकती है, समस्या हो या न हो लेकिन आपको नियमित रूप से योग करना चाहिए।
कन्याः आज के दिन किसी को दिया हुआ धन प्राप्त हो सकता है साथ ही आर्थिक स्थिति में पिछले कई दिनों से जो समस्याएं आ रही थी, उसमें भी कुछ राहत महसूस होगी। सेहत की बात करें तो हाथों की केयर करें, हाथ में चोट-चपेट लगने की प्रबल आशंका है।
तुलाः आज के दिन महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें क्योंकि मन में भटकाव की स्थिति निर्णय लेने में भ्रमित कर सकती है। कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों की मेहनत ख्याति में विस्तार करेगी। सेहत की बात करें तो शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है। संतान के स्वास्थ्य को लेकर अत्यधिक चिंता रहने वाली है।
वृश्चिकः आज के दिन स्वयं को अपडेट करने के लिए कोई ज्ञानवर्धक बुक व ई-लर्निंग का सहारा लें, वहीं पढ़ाई के लिए यदि कोई किताबें खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए भी दिन उपयुक्त है। करियर की बात करें तो आज सॉफ्टवेयर क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ सूचना लेकर आने वाला है। व्यापारियों को नया स्टॉक रखना शुरु कर देना चाहिए इससे भविष्य में लाभ होने की संभावनाएं बनी हैं।
धनुः आज के दिन बहुत पॉजिटिव सोच के कार्यों पर फोकस करना चाहिए। कर्मक्षेत्र से संबंधित शुभ सूचना मिलने की संभावनाएं बन रही है। हेल्थ को लेकर अलर्ट रहना होगा जिन लोगों को डायबिटीज़ है उनको अनुशासित आहार लेना चाहिए, साथ ही मीठें के सेवन से भी बचें। जीवनसाथी के साथ आज तालमेल कुछ बिगड़ सकता है, उन पर अनावश्यक रूप से क्रोध करने से बचना चाहिए।
मकरः आज दिन की शुरुआत ज़रूरतमंदों मदद व पाठ पूजा से करें। युवा वर्ग लक्ष्यों पर फोकस बनाएं रखें, अनावश्यक यात्रा कर कीमती समय को बर्बाद करने से बचें। स्वास्थ्य की दृष्टि से पाचन तंत्र मजबूत रहे, इस बात का भी विशेष ख्याल रखना चाहिए। घर परिवार में कहीं से शुभ सूचना मिलने पर मन प्रसन्नचित रहेगा। मित्रों के साथ हल्की-फुल्की बात चिंताओं से मुक्ति दिलाने वाली है।
कुंभः आज के दिन डेस्टिनी का पूरा सपोर्ट रहेगा साथ ही पहले किए हुए कार्यों का परिणाम लाभ के रुप में सामने आयेगा।हेल्थ को लेकर स्थिति सामान्य रहेगी प्रतिरोधक क्षमता भी भरपूर दिखाई दे रही है, यदि बाहर के बने भोजन का विचार हो तो घर पर ही मंगवाकर मित्रों या पारिवारिक के सदस्यों के साथ आंनन्द लें। बड़े बुजुर्ग की सेवा और उनकी जरूरतों का आपको ख्याल रखना होगा।
मीनः आज के दिन मानसिक तनाव लेने से बचें। युवाओं को आलस्य से दूर रहना चाहिए बहुत सुख-सुविधायें वर्तमान जीवन की कसौटीओं को कमजोर कर सकता है। सेहत में जो भी समस्याएं हैं उसका कहीं न कहीं संबंध मानसिक तनाव से है, इसलिए प्रसन्नता की कमी न होने दें। नौकरी के सिलसिले में शहर से बाहर रहने वालों को घर से संपर्क बनाये रखना होगा।

अन्य समाचार