बीजिंग, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। विश्व बैंक ने 28 सितंबर को पूर्वी एशियाई और प्रशांत सागर क्षेत्रीय आर्थिक रिपोर्ट जारी की और इस साल चीन की आर्थिक विकास दर को 2 फीसदी तक उन्नत किया, जो जून माह के अनुमान से 1 फीसदी अधिक है। महामारी की परिस्थिति में विश्व अर्थव्यवस्था मंदी में फंसने के दबाव का सामना कर रही है। लेकिन चीन में आर्थिक पुनरुत्थान ने विश्व आर्थिक पुनरुत्थान को विश्वास दिया है। 30 सितंबर को चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में चीनी प्रवक्ता वांग वन पिन ने कहा कि विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट से जाहिर है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय महामारी की रोकथाम और आर्थिक व सामाजिक विकास में चीन द्वारा प्राप्त उपलब्धियों की पूरी सराहना करता है, जो विश्व बाजार के विश्वास को प्रेरित करने के लिए अति महत्वपूर्ण है। वांग वनपिन ने बताया कि इस साल के पहले आठ महीनों में बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों में चीन के प्रत्यक्ष निवेश में इजाफा हुआ है। चीन और आसियान के बीच व्यापारिक रकम 4.165 खरब डॉलर तक पहुंची है। इस साल के पहले छह महीनों में चीन-यूरोप शटल ट्रेनों के जरिए वस्तुओं का आयात निर्यात किया गया, जो अंतर्राष्ट्रीय सप्लाई श्रृंखला को स्थिर बनाने की अहम शक्ति बन गयी है।
चीनी टीके के दाम की चर्चा में वांग वनपिन ने कहा कि विश्व कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए चीन टीके के अनुसंधान व विकास कार्य को तेज कर रहा है। चीन ने पहले ही घोषणा की कि टीका के अनुसंधान को पूरा करने के बाद इसे विश्व सार्वजनिक उत्पादक बनाया जाएगा और विकासशील देशों के साथ भी साझा किया जाएगा। जबकि टीके के दाम में बड़ी अनिश्चितता होती है। लेकिन यह बात स्पष्ट है कि चीन टीके को उचित और न्यायपूर्ण दाम में विश्व को प्रदान करेगा। साथ ही चीन विविध तरीकों से विकासशील देशों को चंदे के रूप में या मुफ्त में भी भेंट करेगा।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
- आईएएनएस