काठमांडू, 30 सितंबर (आईएएनएस)। नेपाल में कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में बुधवार को 1,559 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, जहां केवल राजधानी काठमांडू में 902 मामले पाए गए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।यह देशभर में पाए गए कुल मामलों का 57.86 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय (एमओएचपी) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, नए मामले में 697 लोग काठमांडू में, 93 भक्तपुर में, 112 मामले ललितपुर में पाए गए हैं, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 23,960 पहुंच गई है।
राजधानी में इस दौरान कोरोनावायरस से 3 लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 140 हो गई है।
-आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके