कोरोना से ठीक होते ही सलॉन के बाहर दिखीं हुई मलाइका अरोड़ा, ट्रोल्स बोले-ब्यूटी पार्लर के बिना रह नहीं सकती
सारिका स्वरूप- बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने हाल ही में कोरोना वायरस (Corona Virus) को मात दी है। मलाइका 7 सितंबर को COVID-19 पॉजिटिव हुई थीं। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी थी। वही कोरोना से ठीक होने के बाद अब वो फिर से अपनी नॉर्मल लाइफ को शुरु कर चुकी है। अब हाल ही में मलाइका अरोड़ा एक सलॉन के बाहर स्पॉट हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और वीडियो देख लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे है।
#malaikaarora snapped post salon session near her home. As she walks down back to her pad we snap her in between ? #viralbhayani @viralbhayani
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Sep 29, 2020 at 8:16am PDT
दरअसल कोरोना से ठीक होने के बाद मलाइका अपने घर के पास एक सलॉन के बाहर सड़क पर दिखाई दीं थी। वहां मौजूद पपराजी ने उनको कैमरे में कैद किया। इस पर लोगों ने मलाइका को ट्रोल करना शुरु कर दिया है। एक फॉलोअर ने कॉमेंट कर लिखा है कि, वह अभी ठीक हुई है, ऐसे फिर से बाहर नहीं घूम सकती। तो वही एक यूजर ने लिखा है कि, इन्हीं सलॉन सेशंस से मलाइका को कोरोना हुआ था। क्या इन सेशंस के बिना नहीं रह सकतीं।
Twos company ♥️ #sundaze#kaftankove#casperlove❤️
A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on Sep 26, 2020 at 11:10pm PDT
वही मलाइका ठीक होने के बाद अपनी जर्नी भी शेयर कर चुकी हैं। मलाइका ने कोरोना ठीक होने की खबर इंस्टाग्राम पर दी थी इसके साथ लिखा था कि कमरे से बाहर निकलना भी आउटिंग जैसा है।
आपको बता दे कि , मलाइका को रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के सेट पर कोरोना हुआ था। जिसके बाद वो 23 दिनों तक घर में कैद थी। कोरोना से ठीक होने के बाद वो बीते दिनों अपनी छोटी बहन अमृता अरोड़ा (amrita arora) के घर भी उनसे मिलने गई जहां पपराजी ने उन्हें स्पॉट किया था। मलाइका इस दौरान बिना मेकअप के दिखी थी और वो कोरोना बीमारी की वजह से वे बेहद कमजोर भी नजर आ रही थी।
Related Story