मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना के लिए खास माना जाता हैं। बजरंगबली की कृपा होने से जीवन का हर संकट टल जाता हैं और खुशियों का आगमन होता हैं ऐसे में अगर आपका जीवन भी परेशानियों और समस्याओं से घिरा हैं तो आज यानी की मंगलवार के दिन कुछ विशेष उपायों को करने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो कौन से उपाय हैं।
अपनी लंबाई के हिसाब से काला धागा लेकर उसे नारियल पर लपेट दें। फिर उस नारियल को हनुमान मंदिर में जाकर बजरंग बली को अर्पित करें। इससे हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होकर आपके जीवन में चल रही परेशानियों को दूर कर देंगे। वही आज के समय में बहुत से लोग काम के अधिक बोढ के चलते परेशान व तनाव के शिकार हो जाते हैं ऐसे में इस परेशानी से बचने के लिए सात मंगलवार तक सच्चे मन से हनुमान अष्टक, हनुमान चालीसा का पाठ कर पूजा करना चाहिए।
इससे जीवन की परेशानियों दूर होती हैं साथ ही तनाव भी कम हो जाता हैं। सात मंगलवार दक्षिण दिशा की ओर मुख कर पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर लगातार 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं। साथ ही धन आगमन के नए मार्ग भी बनते हैं।
अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए हर मंगलवार को चमेली के तेल का दीपक जलाकर हनुमान मंदिर में जाए। उसके बाद पूरी श्रद्धा से हनुमान जी का नाम जपते हुए उनसे अपनी इच्छा बताएं। इससे जल्दी ही आपकी इच्छाएं पूरी हो जायेंगी।