नयी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत के शीर्ष सात शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री में 46 प्रतिशत की कमी आई और यह घटकर 29,52० इकाई रह गई। प्रॉपटीã सलाहकार एनरॉक ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में पिछले साल जुलाई-सितंबर में आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री 55,०8० इकाई थी।
एनरॉक ने बताया कि इस साल जनवरी से सितंबर के दौरान आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री 57 प्रतिशत घटकर 87,46० इकाई रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,०2,2०० इकाई थी। इस आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए एनरॉक के अध्यक्ष अनुज पुरी ने कहा कि जुलाई-सितंबर के दौरान बिक्री इससे पिछली तिमाही के मुकाबले दोगुनी हुई है, जब कुल बिक्री करीब 12,73० इकाई थी। एनरॉक ने बताया कि सभी छह शहरों में एक साल पहले के मुकाबले बिक्री घटी है। (एजेंसी)