समस्तीपुर। थाना क्षेत्र के सोनूपुर गांव में पिछले शनिवार की शाम बाइक की ठोकर से जख्मी हुए एक अधेड़ की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गई। इस संबंध में मृतक अर्जुन यादव की पत्नी रेन देवी ने रोसड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर निवासी बच्चा चौधरी के पुत्र रजनीश चौधरी, रोसड़ा थाना के महरौर निवासी अनिल राय एवं बाइक मालिक तथा एक अज्ञात को आरोपित किया है। आवेदन में कहा गया है कि बीते शनिवार की शाम अर्जुन यादव खेत से वापस पैदल घर लौट रहा था। इस दौरान कब्रगाह के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसे ठोकर मार दी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। ग्रामीणों के द्वारा जख्मी को इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के के लिए पटना रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान पटना में जख्मी की मौत हो गई। आवेदन में बाइक सवारों के नशे की हालत में रहने तथा जान-बूझकर कर घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाई है। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा जब्त कर रखी गई दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।
प्रतिदिन 500 आरटी-पीसीआर और 220 ट्रू-नेट से जांच यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस