संक्रमण से बचने के लिए अपनाये ये आसान नुस्खे

यह सभी जानते हैं कि शहद गुणों की खान है। इसमें कई समस्याओं से निजात दिलाने की क्षमता है। अब नए शोध से पता चला है कि मनुका शहद अस्पतालों में रोगियों के संक्रमण की चपेट में आने से बचाव में मददगार हो सकता है।

शहद कई तरह का होता है लेकिन मनुका शहद इनमें सबसे अच्छा और गुणकारी माना जाता है। मधुमक्खियां इसे मनुका प़ेड़ से एकत्र करती हैं। ब्रिटेन की साउथैम्प्टन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार, पतले मनुका शहद के उपयोग से बढ़ते संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है। इस शोध की अगुआई करने वाले सहायक प्रोफेसर ने बताया, 'हम यह साबित करने में सफल हुए कि मनुका शहद के उपयोग से रोगियों में लगाई जाने वाली डिवाइस यूरिनरी कैथेटर पर बायोफिल्म बनने से रोका जा सकता है। अस्पतालों में इसके संक्रमित होने की दर बहुत अधिक है। मनुका शहद से रोगियों में प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ सकती है।'

अन्य समाचार