अखबार पर रखकर खाना हो सकता है खतरनाक

खाने की चीजों को अखबार में रखने, पैक करने या रखकर खाने के प्रति लोगों कम ही सोंचते है लेकिन यह काफी खतरनाक व जहरीला है। अखबारों में रखे खाने के जरिए लोगों के शरीर में कैंसर जैसे रोग के कारक तत्व पहुंच रहे हैं।

'खाने या खाद्य पदार्थों को अखबारों में रखना या लपेटना अस्वास्थ्यकारी है और इस तरह के खाद्य उत्पाद या खाना खाना स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है .
अखबार छापने वाली स्याही में कई तरह के खतरनाक बायोएक्टिव तत्व का प्रयोग किया जाता हैं जिनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभावों पड़ता है। इसके साथ ही प्रकाशन स्याही में हानिकारक रंग, पिगमेंट व परिरक्षक आदि होते हैं। यह आपको बीमार बन सकता है। इस बचने के लिए अगर आप अख़बार पे रख के कुछ भी कहते हो तो तत्काल ऐसा करना बंद कर दे। आपका स्वास्थ्य पहले है बाद में ये खाने की टेस्टी चीज़े। अपने स्वास्थ्य से कभी समझौता न करे। बुजुर्गों, किशोरों, बच्चों व किसी रोग से पीड़ित लोगों को अखबारों में खाना देना खतरनाक हो सकता है।
ं-
आपके आलस्य को करेगा दूर, प्रकृति में समय बिताना

अन्य समाचार