पेरिस, 29 सितंबर (आईएएनएस)। मौजूदा विजेता राफेल नडाल ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन की विजयी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है।नडाल ने सोमवार को बेलारूस के इगोर गेरासिमोव को सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-2 से मात दी।
दूसरे दौर में स्पेनिश खिलाड़ी का सामना मैकेंजी मैक्डोनाल्ड से होगा।
एटीपी की वेबसाइट पर नडाल के हावले से लिखा है, यह रोलां गैरो अलग है। हम जिस टूर्नामेंट में खेलने के आदि थे वो अलग है.. लेकिन मेरे लिए यह साल उतना ही विशेष है जितना यहां मौजूद बाकी लोगों के लिए।
उन्होंने कहा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा। अच्छी शुरुआत के बाद दूसरे दौर में पहुंचकर मैं काफी खुश हूं। अब होटल जाने, कल अच्छा अभ्यास करने और दूसरे दौर के लिए तैयार रहने का समय है।
-आईएएनएस
एकेयू-एसकेपी