मध्य प्रदेश में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो अपनी पत्नी को पीटते हुए दिख रहे हैं.
बीबीसी इस वीडियो की प्रमाणिकता का दावा नहीं कर सकती है लेकिन इसके सामने आने के बाद मध्य प्रदेश महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए, इस मामले में अधिकारी को नोटिस देने का फ़ैसला किया है.
पुरुषोत्तम शर्मा ने मीडिया में इसे अपना निजी पारिवारिक मामला बताया है.
महिला आयोग ने अधिकारी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करवाये जाने की सिफ़ारिश भी की है.
महिला आयोग की अध्यक्षा शोभा ओझा ने बीबीसी को बताया, "यह मामला पूरी तरह से घरेलू हिंसा का है. इसलिये आयोग ने इस मामले में नोटिस देने के साथ ही एफ़आईआर की सिफ़ारिश करने का फ़ैसला किया है. इस पर कार्रवाई के लिये हम गृह मंत्री को भी लिख रहे है."
वायरल वीडियो
वायरल हुआ वीडियो डायरेक्टर जनरल पुलिस (अभियोजन) पुरुषोत्तम शर्मा का बताया जा रहा है. ख़बरों के मुताबिक़ ये वीडियो उनके बेटे ने ही, गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव को कार्रवाई के लिये भेजा है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुये कहा कि पुरुषोत्तम शर्मा को कार्यमुक्त कर दिया गया है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "ज़िम्मेदारी की पद पर बैठा हुआ कोई भी व्यक्ति अगर ग़ैर-क़ानूनी गतिविधियां करता है, क़ानून अपने हाथ में लेता है तो कोई भी हो. उसके ख़िलाफ़ कारवाई होगी."
इस मामले के सामने आने के बाद पुरुषोत्तम शर्मा को उनके पद से हटा कर मंत्रालय में अटैच कर दिया गया है.
घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है वो रविवार का बताया जा रहा है.
एक वीडियो में पुरुषोत्तम शर्मा अपनी महिला मित्र के घर गए थे. अचानक उनकी पत्नी उस घर में पहुँच जाती हैं.
उसके बाद पुरुषोत्तम शर्मा ग़ुस्से में वहाँ से चले जाते हैं.
वीडियो में सुना जा सकता है कि वो कह रहे हैं कि किसी से मिलना गुनाह है क्या.
पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी जब घर आती हैं तो वो उनके साथ कथित तौर पर मारपीट करते हैं.
दूसरे वीडियो में इसे देखा जा सकता है कि उन्होंने अपनी पत्नी को गिरा दिया है और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं.
उनके घर पर काम करने वाले दो कर्मचारियों को भी वीडियो में देखा जा सकता है. सीसीटीवी कैमरे से लिया गया यह वीडियो उनके घर का बताया जाता है.
निजी मामला
वीडियो में पुरुषोत्तम शर्मा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "ये मेरा निजी मामला है, बीच में न आएं."
वहीं, पुरुषोत्तम शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए इसे अपना निजी मामला बताया.
उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा है कि, "यह मेरे और मेरी पत्नी के बीच का परिवारिक मामला है. अगर वो मुझसे नाराज़ हैं तो फिर मेरे साथ रहती क्यों है. मेरे पैसों का इस्तमाल क्यों करती है. मेरे पैसों पर विदेश यात्राएं क्यों करती हैं."
उन्होंने कहा, "वह 12 साल से मुझ पर शक कर रही हैं. 2008 में मामला भी दर्ज कराया था. मैंने मारपीट नहीं की. मैंने सिर्फ़ अपना बचाव किया है. उसने मुझ पर कमरे में आकर हमला किया था. इसलिए मैंने अपना बचाव किया है. बस धक्का-मुक्की हुई है."
पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी से बातचीत का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फ़ोन नही उठाया.
, पर फ़ॉलो भी कर सकतेहैं.)
source: bbc.com/hindi