मधेपुरा। थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर बदमाशों ने हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपया लूट लिया। पहली घटना गम्हरिया के बभनी रोड में हुई। जहां एक होम डिलिवरी करने वाली कंपनी का रवींद्र कुमार से कार सवार तीन बदमाशों ने मारपीट कर हथियार के बल पर नगद पांच हजार व 85 हजार का समान लूट लिया। वहीं दूसरी घटना गम्हरिया के एक स्वर्ण व्यवसायी सूरज स्वर्णकार के साथ घटी। भागवत चौक से पश्चिम यश कृष ग्रामीण गैस वितरक एजेंसी के समीप उनसे बदमाशों ने 35 हजार रुपये लूट ली। पीड़ित सूरज स्वर्णकार ने पुलिस को बताया कि वे सुपौल समान लेने जा रहे थे। इसी दौरान चौघाड़ा के समीप गैस ऐजेंसी के समीप एक अपाचे गाड़ी पर सवार दो व्यक्ति ने हथियार के बल पर जबरन रोक लिया। उसके बाद लूटपाट को अंजाम दिया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन ने बताया कि दोनों लूट की घटना की जानकारी मिली है। बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है।
विधि व्यवस्था के संधारण में जुटे अधिकारी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस